उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: ओवरटेक बना तेरहवीं में जा रहे परिवार के लिए आफत, 10 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के शामली में पिकअप वैन पलटने से एक ही परिवार के लगभग 10 लोग घायल हो गए. इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी लोग तेरहवीं में शामिल होने रामड़ा गांव जा रहे थे.

तेरहवीं में शामिल होने जा रहा था परिवार.

By

Published : Nov 14, 2019, 5:23 PM IST

शामली.जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को पिकअप वैन पलटने से एक ही परिवार के लगभग 10 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सीएचसी कैराना में भर्ती कराया गया, जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी लोग तेरहवीं में शामिल होने रामड़ा गांव जा रहे थे. घटना कोतवाली क्षेत्र के पानीपत रोड स्थित बिजलीघर के पास हुई.

तेरहवीं में शामिल होने जा रहा था परिवार.

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, शामली के रामसागर से एक परिवार तेरहवीं में शामिल होने के लिए कैराना के रामड़ा गांव जा रहा था. गाड़ी को पंजोखरा निवासी संत कुमार नामक व्यक्ति चला रहा था. प्रत्यक्षदर्शी गौरव जैन ने बताया कि ओवरटेक करते समय पिकअप वैन पानीपत रोड स्थित बिजलीघर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.

राहगीरों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायलों में शकुंतला, बब्ली, पूनम, संतोष व मौसम समेत छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि राजवती, गुड्डी, कविता और वैन चालक संत कुमार सहित अन्य लोगों को कैराना सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

लगभग सुबह 11 बजे एक्सीडेंट में घायल 10 लोग आए थे. जिनमें से छह लोगों को हमने रेफर किया है. इनमें से एक की हालत सीरियस है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है.
-डॉ. एमएस एजाज, सीएचसी, कैराना

ABOUT THE AUTHOR

...view details