उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में कोरोना पॉजिटिव मिला शिक्षक, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप - शामली जिला स्वास्थ्य विभाग

शामली में लंबे समय बाद एक शिक्षक मिला कोरोना पॉजिटिव (teacher corona positive). शिक्षक को होम आइसोलेशन (home isolation) में रखा गया है.

ओमीक्रोन के खतरे के बीच शामली में कोरोना पॉजिटिव मिला शिक्षक
ओमीक्रोन के खतरे के बीच शामली में कोरोना पॉजिटिव मिला शिक्षक

By

Published : Dec 4, 2021, 10:09 PM IST

शामली :यूपी के शामली में लंबे समय बाद एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसकी सूचना पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. शिक्षक को होम आइसोलेशन में रखा गया है. शिक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों का भी डाटा तैयार करते हुए सैंपलिंग कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ेःओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर गाजियाबाद प्रशासन सतर्क, हिंडन एयरपोर्ट पर हो रही यात्रियों की जांच

दरअसल, शामली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल-कॉलेजों में कोराना की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान कुड़ाना ब्लॉक के गांव आदमपुर के में एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला.

शिक्षक जनपद के थाना भवन ब्लॉक क्षेत्र के तैनात है. उसकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद शिक्षक की आरटीपीसीआर जांच को मेरठ प्रयोगशाला में भेजा गया है.

मामले में स्वास्थ्य विभाग के डीएसओ डॉ. जाहिद ने कहा कि शिक्षक का सैंपल रैंडम सैंपलिंग के तहत लिया गया है. इसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया कि शिक्षक को होम आइसोलेशन में रखते हुए आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भिजवाया गया है.

यदि आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो जीनोम टाइपिंग की कार्रवाई शुरू की जाएगी. डीएसओ ने बताया कि जीनोम टाइपिंग के बाद ही पता चल पाएगा कि मरीज कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित है.

बताया कि जीनोंंम टाइपिंग की सुविधा मेरठ और लखनऊ में उपलब्ध नहीं है. इसके लिए सैंपल हैदराबाद भेजा जाता है. फिलहाल जिले में कोरोना सैंपलिग की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details