शामली :यूपी के शामली में लंबे समय बाद एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसकी सूचना पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. शिक्षक को होम आइसोलेशन में रखा गया है. शिक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों का भी डाटा तैयार करते हुए सैंपलिंग कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ेःओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर गाजियाबाद प्रशासन सतर्क, हिंडन एयरपोर्ट पर हो रही यात्रियों की जांच
दरअसल, शामली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल-कॉलेजों में कोराना की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान कुड़ाना ब्लॉक के गांव आदमपुर के में एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला.
शिक्षक जनपद के थाना भवन ब्लॉक क्षेत्र के तैनात है. उसकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद शिक्षक की आरटीपीसीआर जांच को मेरठ प्रयोगशाला में भेजा गया है.