उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मर्यादा' पर भाषण के दौरान भाषा की मर्यादा भूले स्वतंत्र देव सिंह - स्वतंत्र देव सिंह

यूपी के शामली में पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जुबान मंच पर फिसल गई. यहां पर वह मर्यादा पर भाषण देते हुए भाषा की मर्यादा को ही भूल गए.

स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Mar 23, 2021, 5:51 PM IST

शामली: स्वतंत्र देव सिंह की गिनती भाजपा के अनुभवी नेताओं में की जाती है. अपने भाषणों के जरिए वह कार्यकर्ताओं के बीच भी अच्छी पकड़ रखते हैं लेकिन, मंगलवार को शामली में अपने भाषण के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसल गई.

स्वतंत्र देव सिंह

मर्यादा और भाईचारे पर दे रहे थे भाषण
शामली के कैराना रोड स्थित एक फार्म हाउस पर मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बैठक रखी गई थी. मंच पर पहुंचते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के सामने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का उदाहरण पेश करते हुए मर्यादा और भाईचारे का पाठ पढ़ाया. मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए अचानक वह भाषा की मर्यादा को फूल गए और उनके मुंह से अपशब्द निकल गया, लेकिन वह फौरन ही अपने शब्दों को संभालते हुए भी दिखे. हालांकि तब तक मंच और सभास्थल पर मौजूद लोगों को हंसी आ गई.

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पहुंचे शामली
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पंचायत चुनाव के तहत कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत का मंत्र देने के लिए मंगलवार को शामली पहुंचे थे. दोपहर को नगर पंचायत बनत कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी उनके साथ नजर आए. कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्र देव सिंह को देखकर जय श्री राम के जयकारे भी लगाए. इसके बाद शहर के कैराना रोड पर भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details