उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली : छात्र की मदद के लिए एसपी ने बढ़ाये हाथ - shamli news

जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की दरियादिली का एक मामला सामने आया है. जहां उन्होंने आर्थिक तंगी से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर छात्र की मदद की है.

पढ़ायी के लिए एसपी ने दिये छात्र को 10 हजार रूपये

By

Published : May 3, 2019, 11:21 PM IST

शामली: जिले के पुलिस अधीक्षक की दरियादिली का एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक स्थिति से तंग होने के कारण पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे एक छात्र को दस हजार रुपये की आर्थिक मदद देकर एक सराहनीय पहल की है. एसपी ने अपने एक दिन का वेतन और अपने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से स्वेच्छा से आर्थिक मदद करने को कहा, जिसके बाद छात्र को यह मदद दी गई.

पुलिस अधीक्षक ने की छात्र की मदद.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के मोहल्ला रामशाला निवासी प्रतीक ने हाईस्कूल की परीक्षा 72 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की.
  • उसके परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वह आगे की पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ है. प्रतीक के पिता मजदूरी करते हैं.
  • प्रतीक ने अपनी पढ़ाई के लिए एसपी अजय कुमार को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई.
  • एसपी शामली अजय कुमार ने प्रतीक को अपने पास बुलाया और अपना एक दिन का वेतन और ऑफिस के सभी कर्मचारियों ने स्वेच्छा से पैसा एकत्र कर प्रतीक को दिए.
  • एसपी ने प्रतीक से मेहनत और लगन के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा.
  • प्रतीक ने इस पर खुशी जताई और उसने पढ़ लिखकर एसपी अजय कुमार जैसे बनने की इच्छा व्यक्त की.
  • प्रतीक का कहना है कि वह आईपीएस बनकर जनता की सेवा करना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details