उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की जनता ने सीधे मोदी-योगी से कर लिया है गठबंधन : गन्ना मंत्री सुरेश राणा - latest news of Shamli

शामली पहुंची भारतीय जनता पार्टी की 'जन विश्वास यात्रा' का भव्य स्वागत हुआ. 'जन विश्वास यात्रा' में शामिल गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा- कई दल एक दूसरे के साथ गठबंधन कर रहे हैं, लेकिन यूपी की जनता ने सीधे मोदी-योगी के साथ गठबंधन कर लिया है.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा
गन्ना मंत्री सुरेश राणा

By

Published : Dec 22, 2021, 8:05 PM IST

शामली :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. भाजपा भी 'जन विश्वास यात्रा' के साथ जनता के बीच पहुंच रही है. बुधवार को शामली जिले में पहुंची 'जन विश्वास यात्रा' का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.


भाजपा की जन विश्वास यात्रा बुधवार की दोपहर जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा संगम पर पहुंची. यात्रा के साथ चल रहे पंचायत राज्यमंत्री भूपेंद्र चौधरी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) , गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Sugarcane Minister Suresh Rana) का लोगों ने भव्य स्वागत किया. जन विश्वास यात्रा के साथ क्षेत्र के किसानों के सैंकड़ों ट्रैक्टर भी चलते हुए दिखाई दिए.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा

क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल (BJP regional president Mohit Beniwal) ने कहा कि यूपी विकास की राह पर दौड़ लगा रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश में लोग आसानी से अपना काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश से व्यापारियों का नहीं बल्कि अपराधियों का पलायन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें :मर्यादा भूली भाजपा, अखिलेश को बताया औरंगजेब का वंशज

जनविश्वास यात्रा में शामिल सूबे के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने विपक्ष के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग एक दूसरे से गठबंधन कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने सीधे मोदी-योगी से गठबंधन कर लिया है.

मंत्री ने कहा कि यहां के लोग दंगा कराने वालों को नहीं भूले हैं, जिन्होंने चार साल में 400 से अधिक दंगे दिए, वे भी यात्रा निकाल रहे हैं. लोगों को उस समय की कारबाइन की गड़गड़ाहट अभी भी याद है, लेकिन अब जनता को नफरत का नहीं बल्कि मोदी-योगी का विकास का एजेंडा पसंद आ रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details