उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने डाला वोट, कहाः अब दंगाईयों को नहीं खिलाई जाती बिरयानी - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

यूपी सरकार के कैबिनेट और गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने थाना भवन में मतदान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रिकार्ड तोड़ काम की बदौलत 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित होगी.

Etv Bharat
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने डाला वोट

By

Published : Feb 10, 2022, 3:28 PM IST

शामलीः गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने विपक्ष पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में दंगाईयों को लखनऊ बुलाकर बिरयानी खिलाई जाती थी. लेकिन अब जनता बीजेपी के हाथों में सुरक्षित है.

वेस्ट यूपी की थाना भवन विधानसभा सीट पर चुनावी शोर शांत होने के बाद अब शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया चल रही है. इस सीट पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और वर्तमान विधायक सुरेश राणा एक बार फिर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में दंगाईयों को लखनऊ बुलाकर बिरयानी नहीं खिलाई जाती है. जनता मोदी-योगी के रिकार्ड तोड़ काम से खासी उत्साहित है.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने डाला वोट

थानाभवन विधानसभा सीट पर 3.26 लाख मतदाता आज चुनाव मैदान में खड़े विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्य रूप से इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राणा और एसपी-आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी अशरफ अली के बीच कांटे का मुकाबला है. कैबिनेट और गन्ना मंत्री सुरेश राणा इस सीट से चौथी बार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि गठबंधन प्रत्याशी अशरफ अली खान दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरकर जीत हासिल करने के लिए दमखम लगा रहे हैं. थानाभवन विधानसभा सीट पर सुबह कड़कड़ाती ठंड के बाद धीमी गति से शुरु हुआ मतदान अब गर्मी पकड़ता नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली जमानत

गुरुवार को बीजेपी के प्रत्याशी गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने थानाभवन विधानसभा की प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 में पत्नी समेत पहुंचकर मतदान किया. सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में ऐतिहासिक एवं रिकार्ड तोड़ काम किये हैं. बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति का विकास किया है. इसी वजह से यहां के लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगी हैं. राणा ने कहा कि ये वही प्रश्चिमी उत्तर प्रदेश है. जहां समाजवादी पार्टी की सरकार में सारे शहर जल रहे थे और धधक रहे थे. समाजवादी पार्टी की सरकार में कैराना और कांधला से पलायन हो रहा था. मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ, तो साढ़े 12 हजार किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा दिये. दंगाईयों को सरकारी विमान में बिठाकर लखनऊ बुलाकर बिरयानी खिलाई जाती थी. लेकिन आज अब सकून से है. पलायन करके जो लोग गए थे, वो वापस आ गए हैं. बहनें सुरक्षित हैं. नौजवानों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, शानदार काम बीजेपी सरकार कर रही है. इसके चलते लोगों में भारी उल्लास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details