उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: छात्र नेता की गोली मारकर हत्या - student leader shot dead in shamli

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि किसी ने उसे फोन करके बुलाया और इसके बाद गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छात्र नेता की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Aug 21, 2019, 1:05 PM IST

शामली:बाबरी थाना क्षेत्र के कुरमाली गांव में एक छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुधवार सुबह रोहित मलिक नाम के युवक को किसी ने फोन कर बुलाया. इसके कुछ ही देर बात गोली चलने की आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों ने देखा तो वहां रोहित लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छात्र नेता की गोली मारकर हत्या.
जानें क्या है मामला
  • बाबरी थाना क्षेत्र के कुरमाली गांव में एक छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • बुधवार सुबह रोहित मलिक को किसी ने फोन कर बुलाया, जिसके कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी.
  • ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर लहुलुहान हालत में रोहित का शव पड़ा हुआ था.
  • सूचना मिलने पर रोहित के परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
  • बताया जा रहा है कि रोहित छात्र संघ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था और भाजपा का कार्यकर्ता भी था.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ​के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज में कानून व्यवस्था चौपट, मां-बेटे को बंधक बनाकर की लूटपाट

युवक को फोन कर घर से बुलाया गया और उसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच -पड़ताल कर रही है. जल्द ही हत्या की घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-राजेश श्रीवास्तव, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details