उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 22, 2019, 1:09 PM IST

ETV Bharat / state

शामली की सड़कों पर दौड़ रहा 'आवारा आतंक', खौफ के साए में लोग

यूपी के शामली जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. हालत यह है कि एआरवी इंजेक्शन लगवाने के लिए लोग अस्तपाल में कतारों में खड़े नजर आते हैं. आवारा कुत्ते एक दिन में कई लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

राहगीरों को बना रहे अपना शिकार

शामली:जिले के लोगों को न तो आवारा गोवंश से निजात मिल पा रही है और ना ही आवारा कुत्तों से. हिंसक हो चुके आवारा कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. कुत्तों के काटने के बाद लोग सरकारी अस्पतालों में लाइन लगाकर इंजेक्शन लगवाते नजर आ रहे हैं.

राहगीरों को बना रहे अपना शिकार
राहगीर हो रहे कुत्तों का शिकार
  • जिले में रोजाना कई लोग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं.
  • आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने के साथ ही इनके हमले भी बढ़ रहे हैं.
  • सरकारी अस्पतालों में भी कुत्ते के शिकार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
  • नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें किए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


काटने पर यह करें उपचार

  • डॉक्टरों के मुताबिक अगर कोई कुत्ता या बंदर काट ले तो उस स्थान पर कार्बोलिक एसिड से धोना चाहिए.
  • धोते समय पानी की तेज धार घाव वाले स्थान पर डालनी चाहिए और तत्काल ही टिटनेस इंजेक्शन लगवाना चाहिए.
  • इसके साथ ही अगर कुत्ता या जानवर 10 दिन के अंदर मर जाता है तो एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details