शामली:जिले के लोगों को न तो आवारा गोवंश से निजात मिल पा रही है और ना ही आवारा कुत्तों से. हिंसक हो चुके आवारा कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. कुत्तों के काटने के बाद लोग सरकारी अस्पतालों में लाइन लगाकर इंजेक्शन लगवाते नजर आ रहे हैं.
- जिले में रोजाना कई लोग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं.
- आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने के साथ ही इनके हमले भी बढ़ रहे हैं.
- सरकारी अस्पतालों में भी कुत्ते के शिकार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
- नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें किए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.