उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के साथ करनी थी ऐश, मालिक को लगाई लाखों की चपत - दिल्ली पुलिस

आउटर नॉर्थ जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 44 लाख 50 हजार रुपये गबन करने के आरोप में अमित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गबन की गई 36 लाख 57 हजार की रकम, खरीदी गई कार और मोबाइल फोन बरामद किया है.

special staff police of outer north district arrested accused
स्पेशल स्टाफ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

By

Published : Dec 21, 2020, 10:04 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अमित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने प्रेमिका के साथ ऐशो-आराम की जिंदगी गुजारने के लिए अपने मालिक को धोखा दिया. उस पर 44 लाख 50 हजार रुपये की रकम का गबन करने का आरोप है.

प्रेमिका की खातिर मालिक को लगाई लाखों की चपत.

आरोपी रुपयों का गबन कर कार और मोबाइल खरीदकर प्रेमिका को इम्प्रेस करने में जुट गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गबन की गई 36 लाख 57 हजार की रकम, खरीदी गई कार और मोबाइल फोन बरामद किया है.

आरोपी अमित, शामली, यूपी का रहने वाला है. अमित के मालिक ने उसके पास 44 लाख 50 हजार रुपये की रकम बैंक में जमा करने के लिए दिये थे, जिसे लेकर वो फरार हो गया. अमित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो इन पैसों से अपनी प्रेमिका के साथ सुकून और ऐशो आराम की जिंदगी गुजरना चाहता था.

दरअसल, 17 दिसंबर को अमित के मालिक बजरंग गोयल ने अमित को 44 लाख 50 हजार रुपये बैंक में जमा करवाने के लिए दिए थे. रुपये देखकर अमित लालच में आ गया और रकम का गबन कर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details