उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिरकार चित्रकूट जेल से रिहा हुए सपा विधायक नाहिद हसन, मुस्कुराते हुए निकले बाहर - चित्रकूट जेल से विधायक की रिहाई

शामली के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन साढ़े दस माह बाद जेल से रिहा हो गए. गैंगस्टर मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद चित्रकूट जेल से विधायक की रिहाई हुई.

सपा विधायक नाहिद हसन
सपा विधायक नाहिद हसन

By

Published : Dec 3, 2022, 12:41 PM IST

शामली: जिले की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन (sp mla nahid hassan) शनिवार को चित्रकूट जेल से रिहा हो गए. वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में बंद थे. इस मामले में तीन दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत के आदेश दिए थे. तमाम प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विधायक की रिहाई हुई. इसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

दरअसल, 15 जनवरी 2022 को जिले की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित होने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. स्थानीय एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें मुजफ्फरनगर जेल भेजा गया था. कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी भी खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनके अधिवक्ता की ओर से हाईकोर्ट की शरण ली गई थी. सितंबर माह में मुजफ्फरनगर जेल से विधायक नाहिद को चित्रकूट जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. तीन दिन पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद विधायक नाहिद हसन को जमानत के आदेश दिए थे. एक दिन पूर्व एक-एक लाख रुपए के दो जमानतियों के प्रपत्र स्थानीय कोर्ट में प्रस्तुत किए गए थे, जिसके बाद कोर्ट ने विधायक की रिहाई के लिए परवाना जारी कर दिया था.

शनिवार सुबह विधायक नाहिद को चित्रकूट जेल से रिहा कर दिया गया है. विधायक की रिहाई के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है. बता दें, विधायक नाहिद हसन जेल से ही 2022 विधानसभा चुनाव जीते थे. अभी तक वह शपथ भी नहीं ले सके हैं. अधिवक्ता राशिद अली चौहान ने बताया कि विधायक नाहिद हसन की जेल से रिहाई हो गई है. अभी वह चित्रकूट से चले हैं. कैराना आएंगे या सीधा लखनऊ जाएंगे, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने कहा, भूतनाथ मार्केट में नियम विरुद्ध निर्माण का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details