शामली:पलायन मुद्दे को लेकर कैराना में अब बंटवारे की राजनीति शुरू हो गई है. यहां से सपा विधायक नाहिद हसन का विवादित बयान सामने आया है. जिसमें विधायक ने लोगों को भाजपा का समर्थन करने वाली व्यापारियों की दुकानों से कोई भी सामान नहीं खरीदने का फरमान जारी किया है. विधायक का वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है.
सपा विधायक नाहिक हसन का वीडियो हुआ वायरल.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के कैराना तहसील का मामला
- कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन ने सराय मोहल्ले में अवैध कब्जों को हटवाकर सरकारी जमीन खाली कराई थी.
- अतिक्रमण के हालातों को देखते हुए बाजारों से ठेलों को हटाकर इस खाली जमीन पर लगाने के आदेश भी अधिकारियों ने दिए थे.
- प्रशासन की इस कार्रवाई का ठेले वालों ने विरोध भी किया था.
विधायक विवादित बयान
कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन खाली जमीन को देखने के लिए पहुंचने थे. सूचना पर दर्जनों समर्थकों की भीड़ उनके साथ मौके पर पहुंच गई थी. इस दौरान विधायक ने लोगों से कहा कि भाजपा का समर्थन करने वाले व्यापारियों की दुकानों से सामान न खरीदे. वहीं उन्होंने कहा कि समान झिंझाना या पानीपत जाकर खरीद ले लेकिन यहां से न खदीदे. अपने लोगों को उजड़ने से बचाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है.
इस दौरान लोगों ने विधायक नाहिद हसन की बातों का वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
विधायक की आलोचना शुरू-
कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का विवादित ब्यान सामने आने पर उनकी कड़ी आलोचना भी शुरू हो गई है. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के तंज कसते हुए सपा विधायक को नसीहत दे रहे हैं. विधायक के बयान से स्थानीय व्यापारियों में भी आक्रोश पनप रहा है.