उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में शांति बरकरार करने को लेकर एसपी ने धर्मगुरूओं का जताया आभार - शामली

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसा देखने को मिली. कहीं-कहीं छुटपुट विरोध को छोड़कर शामली जिला पूरी तरह से शांत रहा. हालात सामान्य बने रहने पर एसपी ने धर्मगुरूओं की बैठक कर उनका आभार जताया है.

etv bharat
धर्मगुरुओं का जताया आभार.

By

Published : Jan 6, 2020, 1:39 AM IST

शामली:सीएए को लेकर मचे उपद्रव के बीच प्रदेश के कई जिले हिंसा की लपटों में घिरते नजर आए. वहीं शामली जिले में यह सिर्फ छुट-पुट प्रदर्शन तक ही सीमित रहा. इसके चलते एसपी ने धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने जनता का भी अभिवादन किया.

एसपी ने धर्मगुरुओं का जताया आभार.
क्या है पूरा मामला
  • कैराना कोतवाली में विशेष आयोजन के तहत पुलिस द्वारा जिले के धर्मगुरूओं को आमंत्रित किया गया.
  • पुलिस की ओर से धर्मगुरूओं का सत्कार करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया.
  • एसपी ने कहा कि जिले की जनता ने जो सूझ-बूझ का परिचय दिया है, इसमें धर्मगुरूओं ने भी विशिष्ठ योगदान दिया.
  • धर्मगुरूओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी शांतिव्यवस्था में सहयोग देने की अपील की गई.

इसे भी पढ़ें-CAA PROTEST: मायावती बोलीं- बिना जांच निर्दोषों को जेल भेजना शर्मनाक

दिसंबर महीना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण भरा रहा. प्रदेश में कई जगह CAA के विरोध में हिंसक घटनाएं हुईं. शामली के लोगों ने पूर्ण संयम और सूझबूझ का परिचय देते हुए पूरी तरह से शांति व्यवस्था को कायम रखा. धर्मगुरू और समाज के जिम्मेदार लोगों को पुलिस की ओर से धन्यवाद दिया गया है, ताकि जिले में आगे भी अमन-चैन कायम रहे.
-विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details