उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: कारी उवैश के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल - up news

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर पीट-पीटकर हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल यूपी के शामली जिले पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने मृतक कारी उवैश के परिजनों से मिलकर उनका दर्द साझा किया. साथ ही उवैश के परिजनों को न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया.

कारी उवैश के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल.

By

Published : Sep 8, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 10:23 PM IST

शामली:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कारी उवैश के परिजनों से मिला. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर, एमएलसी परवेज अली, डॉ. सुधीर पंवार, शामली जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी व सहारनपुर जिलाध्यक्ष रूद्रसैन शामिल रहे. सभी कांधला के गांव गढ़ीदौलत पहुंचे.

कारी उवैश के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल.

क्या है पूरा मामला

  • 27 अगस्त की शाम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोगों ने शामली के गढ़ीदौल निवासी कारी उवैश की पिटाई कर दी थी.
  • पिटाई की वजह से कारी उवैश की मौत हो गई थी, जिसे मॉब लिंचिंग बताया गया था.
  • कारी उवैश की हत्या के बाद जिले में विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश भी व्यक्त किया गया था.
  • समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कारी उवैश के परिजनों को सांत्वना देने के लिए भेजा था.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कारी उवैश के घर जाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया था. सपा अध्यक्ष के आदेश पर हम कारी उवेश के परिजनों के गम में शरीक होने के लिए यहां आए हैं. शीघ्र ही लखनऊ में पीड़ित पक्ष को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिलवाया जाएगा.
-शाहिद मंजूर, पूर्व कैबिनेट मंत्री

Last Updated : Sep 8, 2019, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details