उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: हरियाणा बार्डर पर तस्करी का भंडाफोड़, 35 लाख की शराब बरामद

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने हरियाणा बार्डर पर चेकिंग के दौरान ट्रक से 35 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब तस्कर के रूप में ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat
35 लाख की शराब हरियाणा बार्डर से बरामद.

By

Published : Dec 24, 2019, 6:28 AM IST

शामली: जिले की हरियाणा सीमा से सटी बिड़ौली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ट्रक में वॉशिंग पाउडर के नीचे छिपाकर लाई जा रही 35 लाख रुपये की शराब बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

35 लाख की शराब बरामद.

वॉशिंग पाउडर के नीचे मिली लाखों की शराब

  • झिंझाना थाना क्षेत्र की बिड़ौली चेक पोस्ट पर पुलिस ने हरियाणा की ओर से आए एक संदिग्ध ट्रक को रूकवा कर तलाशी ली.
  • ट्रक में वॉशिंग पाउडर लदा हुआ था, जिसके नीचे शराब की पेटियां छिपाकर लाई जा रही थीं.
  • पुलिस ने ट्रक से करीब 35 लाख रुपये की 690 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने शराब और ट्रक को कब्जे में लेकर शराब तस्करी की वारदात का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

झिंझाना थाना पुलिस द्वारा शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 690 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कुल कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये है. ट्रक में डिटरजेंट पाउडर के कट्टों के नीचे छिपाकर शराब तस्करी की जा रही थी. शराब के कंसाइंमेंट को दिल्ली से बिहार पहुंचना था. पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details