उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पशु क्रूरता अधिनियम में छह गिरफ्तार, 17 पशु बरामद - police caught container full of animals

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने पशुओं से भरा कंटेनर पकड़ा है, जिससे 17 पशु बरामद हुए हैं. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
गिरफ्तार युवक.

By

Published : Jan 26, 2020, 7:08 AM IST

शामली: जिले के कांधला थाना पुलिस ने पशुओं से भरा कंटेनर पकड़ा है, जिससे 17 पशु बरामद हुए हैं. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पशुओं को कंटेनर में लादकर पंजाब के जालंधर से लाया जा रहा था.

कांधला पुलिस को मुखबिर ने पशुओं की तस्करी की सूचना दी थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कैराना रोड पर पशुओं से भरे एक कंटेनर को पकड़ लिया. कंटेनर से 17 पशु बरामद हुए हैं. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पशुओं को कंटेनर में लादकर पंजाब के जालंधर से लाया जा रहा था. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- घंटाघर से उठी आवाज, 'नहीं देना पड़ेगा सबूत, मेरे चेहरे पर लिखा है हिन्दुस्तान'

पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के आरोप में मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के गांव मिठोपुर निवासी समीर, नबी हसन, साजिद, सोएब समेत कैराना निवासी सलीम और झिंझाना निवासी वसीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पशुओं को डेयरी संचालक को सुपुर्द करते हुए कंटेनर को भी सीज कर दिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details