उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: कोरोना वायरस को लेकर बनाया गया आइसोलेशन वार्ड - corona virus

कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए यूपी के शामली में भी जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में संदिग्धों को भर्ती कर उनकी देखरेख की जाएगी.

etv bharat
बनाया गया आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Feb 7, 2020, 4:31 AM IST

शामली: कोरोना वायरस के तेजी से फैलते प्रभाव के मद्देनजर सूबे का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. शामली जिले के भी कई युवा चीन में नौकरी करते हैं, जो वापस लौट रहे हैं. इसके मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें संदिग्ध मरीजों को भर्ती कर उनकी देख-रेख की जाएगी.

सीएचसी में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड.
  • कोरोना वायरस के मद्देनजर शामली में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
  • वार्ड में छह बेड की व्यवस्था की गई है, जहां सभी आवश्यक उपकरण रखे गए हैं.
  • सीएचसी प्रभारी के मुताबिक यदि संदिग्ध मरीज सामने आता है, तो उसे वार्ड में भर्ती कर देखरेख की जाएगी.
  • अभी तक जिले में कोरोना वायरल का एक भी मामला देखने में नहीं आया है.

शामली जिले से भी दर्जनों युवा चीन में नौकरी करते हैं. इनमें से अधिकांश युवा जिला मुख्यालय के समीप स्थित कुड़ाना गांव के हैं, जो चीन में बतौर योग शिक्षक नौकरी कर रहे हैं. फिलहाल इनमें से अधिकांश युवा वापस लौट आए हैं, जिन्हें सरकार द्वारा एयरपोर्ट के बाद विशेष कैंपों में संक्रमण की जांच के लिए ले जाया गया है. यें लोग शीघ्र ही अपने गृह जनपद शामली लौट सकते हैं.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य वासुदेवानंद ने कहा, 'जल्द शुरू होगा मंदिर का निर्माण'

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सीएचसी शामली पर आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है. चाइना से आने वाले लोगों को ऐतिहात के तौर पर एक महीने तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. ऐसे मरीज की देखरेख करते हुए नार्मल मिलने पर उन्हें घर भेज दिया जाएगा. फिलहाल जिले में इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
-डॉ. रमेश चंद्रा, सीएचसी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details