शामली: कोरोना वायरस के तेजी से फैलते प्रभाव के मद्देनजर सूबे का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. शामली जिले के भी कई युवा चीन में नौकरी करते हैं, जो वापस लौट रहे हैं. इसके मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें संदिग्ध मरीजों को भर्ती कर उनकी देख-रेख की जाएगी.
- कोरोना वायरस के मद्देनजर शामली में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
- वार्ड में छह बेड की व्यवस्था की गई है, जहां सभी आवश्यक उपकरण रखे गए हैं.
- सीएचसी प्रभारी के मुताबिक यदि संदिग्ध मरीज सामने आता है, तो उसे वार्ड में भर्ती कर देखरेख की जाएगी.
- अभी तक जिले में कोरोना वायरल का एक भी मामला देखने में नहीं आया है.
शामली जिले से भी दर्जनों युवा चीन में नौकरी करते हैं. इनमें से अधिकांश युवा जिला मुख्यालय के समीप स्थित कुड़ाना गांव के हैं, जो चीन में बतौर योग शिक्षक नौकरी कर रहे हैं. फिलहाल इनमें से अधिकांश युवा वापस लौट आए हैं, जिन्हें सरकार द्वारा एयरपोर्ट के बाद विशेष कैंपों में संक्रमण की जांच के लिए ले जाया गया है. यें लोग शीघ्र ही अपने गृह जनपद शामली लौट सकते हैं.