शामली:अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या की वारदात में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसआईटी टीम ने हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर दिल्ली के बुराड़ी में छापेमारी की. यहां पर एक फ्लैट से लाखों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए, जो शामली हत्याकांड के बाद भजन गायक के घर से लूटे गए थे.
- 31 दिसंबर को शामली के पंजाबी कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक का परिवार सहित शव बरामद हुआ था.
- पुलिस ने हरियाणा से भजन गायक के बेटे भागवत की लाश बरामद की थी, जिसे गाड़ी समेत जलाने की कोशिश की थी.
- पुलिस ने वारदात में भजन गायक के शिष्य हिमांशु सैनी को गिरफ्तार करते हुए चौहरे हत्याकांड का खुलासा किया था.
- पुलिस के अनुसार पैसोंं की रंजिश के चलते आरोपी ने भजन गायक और उसके परिवार की हत्या की थी.
- परिजनों द्वारा संतुष्ट नहीं होने के चलते अधिकारियों ने मामले में एसआईटी का गठन किया था.