उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली हत्याकांड: एसआईटी ने दिल्ली में मारा छापा, बरामद किए लाखों के जेवरात - शामली हत्याकांड

उत्तर प्रदेश के शामली में हुए चौहरे हत्याकांड में एसआईटी ने दिल्ली में छापेमारी करते हुए लाखों की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. बरामद किया गया ये सारा समान अंतरराष्ट्रीय भजन कलाकार के घर से लूटा गया था.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल

By

Published : Jan 6, 2020, 11:42 PM IST

शामली:अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या की वारदात में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसआईटी टीम ने हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर दिल्ली के बुराड़ी में छापेमारी की. यहां पर एक फ्लैट से लाखों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए, जो शामली हत्याकांड के बाद भजन गायक के घर से लूटे गए थे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला
  • 31 दिसंबर को शामली के पंजाबी कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक का परिवार सहित शव बरामद हुआ था.
  • पुलिस ने हरियाणा से भजन गायक के बेटे भागवत की लाश बरामद की थी, जिसे गाड़ी समेत जलाने की कोशिश की थी.
  • पुलिस ने वारदात में भजन गायक के शिष्य हिमांशु सैनी को गिरफ्तार करते हुए चौहरे हत्याकांड का खुलासा किया था.
  • पुलिस के अनुसार पैसोंं की रंजिश के चलते आरोपी ने भजन गायक और उसके परिवार की हत्या की थी.
  • परिजनों द्वारा संतुष्ट नहीं होने के चलते अधिकारियों ने मामले में एसआईटी का गठन किया था.

एसआईटी ने दिल्ली के बुराड़ी में मारा छापा
पुलिस ने दो जनवरी को हिमांशु की रिमांड के लिए अर्जी लगाई थी. न्यायालय ने हत्यारोपी की चार दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत की थी. इसके बाद एसआईटी ने हत्यारोपी को साथ लेकर दिल्ली के बुराड़ी में एक फ्लैट पर छापेमारी करते हुए भजन गायक के घर से लूटी गई करीब दो लाख से अधिक की नकदी और लाखों के सोने, चांदी के जेवरात भी बरामद किए.

इस मामले की गहनता से जांंच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने अभियुक्त को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करते हुए उसके द्वारा मृतक पक्ष की लूटी गई संपत्ति को बरामद कर लिया गया है. एसआईटी ने लूट की यह संपत्ति दिल्ली के बुराड़ी में हिमांशु के द्वारा किराए पर लिए गए फ्लैट से बरामद की गई है.
-विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details