उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: शिवसैनिकों ने फूंका इस्लामिक आतंकवाद का पुतला, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या

यूपी के शामली में रविवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि उनकी सुरक्षा वापस नहीं ली जाती, तो हत्या भी नहीं होती.

शिवसैनिको ने फूंका इस्लामिक आतंकवाद का पुलता

By

Published : Oct 20, 2019, 7:26 PM IST

शामली: राजधानी लखनऊ में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद शामली में शिवसैनिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शिवमूर्ति पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग भी उठाई.

शिवसैनिकों ने फूंका इस्लामिक आतंकवाद का पुतला.

क्या है पूरा मामला

  • कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
  • शामली में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शिवमूर्ति पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका.
  • शिवसैनिकों का कहना है कि कमलेश तिवारी की हत्या आईएसआईएस के तरीके से गला रेतकर की गई है.
  • कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड से पहले कमलेश तिवारी की सुरक्षा हटाने को लेकर प्रदेश सरकार पर भी सवाल खड़े किए.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: 22 अक्टूबर तक 22 ट्रेनें रद्द, शामली और हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर बढ़ाईं बसें

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा
कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में रविवार को शिवसेना ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करते हुए इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू नेता की हत्या इस्लामिक आतंकवादियों के इशारे पर हुई है. जिस प्रकार से आईएसआईएस के आतंकी गला रेतकर हत्या करते हैं, उसी प्रकार कमलेश तिवारी की हत्या की गई है. कमलेश तिवारी की सुरक्षा वापस लेने के चलते प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कमलेश तिवारी की सुरक्षा वापस नहीं ली जाती, तो हत्या भी नहीं होती. हम सरकार से कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details