उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: शिवसैनिकों ने की दो बच्चों का कानून बनाने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन - shiv sainiks submitted memorandum to adm

शामली जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन देते हुए सरकार से दो बच्चों का कानून बनाने की मांग की. शिवसेना कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनसंख्या वृद्धि के कारण देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है.

etv bharat
शिवसैनिकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Feb 20, 2020, 2:54 PM IST

शामली: शिवसैनिकों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में सरकार से जनसंख्या नियंत्रण के लिए दो बच्चों का कानून बनाने की मांग की गई. कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि के चलते देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है.

जानकारी देते शिवसैनिक जिलाध्यक्ष.

शिवसेना जिला प्रमुख जितेन्द्र निर्वाल के नेतृत्व में बुधवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को देते हुए बताया कि लगातार बढ रही जनसंख्या अभिशाप बनती जा रही है. जनसंख्या वृद्धि के कारण देश में बेरोजगारी और महंगाई भी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है, यदि ऐसा ही हाल रहा तो भारत में भुखमरी और असंतोष बढ़ जाएगा. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से देश में बढती बेरोजगारी और महंगाई पर लगाम लगाने के लिए शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर उसे संसद में पारित कराने की मांग की.

बढ़ती हुई जनसंख्या देश के लिए अभिशाप बन रही है. इसी के चलते देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. बढ़ती जनसंख्या के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी आलाकमान के निर्देश पर जनपदीय अधिकारियों के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. हमारी मांग है कि सरकार दो बच्चों का कानून पास करे.
-जितेंद्र निर्वाल, जिला प्रमुख, शिव सेना

ABOUT THE AUTHOR

...view details