उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: सादी वर्दी में बाइक पर निकले एसपी, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को दबोचा - शामली एसपी विनीत जायसवाल

यूपी के शामली जिले में मंगलवार एसपी ने बगैर इमरजेंसी के सड़कों पर दौड़ते वाहन, मास्क के बिना घरों से बाहर निकलने लोगों और भीड़ जुटाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की.

shamli news
एसपी ने बेवजह सड़कों पर निकले वालों पर की कार्रवाई

By

Published : Apr 21, 2020, 8:01 PM IST

शामली: कोरोना महामारी के चलते रेड जोन में आने की वजह से शामली जिले में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी गई है. लेकिन पिछले कई दिनों से लोग बिना वजह सड़कों पर निकलते हुए लॉकडाउन को मजाक साबित करने पर आमाद हैं. इसी कड़ी में आज शामली में एसपी विनीत जायसवाल ने सादी वर्दी में बाइक पर सवार होकर लॉकडाउन का जायजा लिया. एसपी ने इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाया, साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी.

पूरा मामला

दरअसल, शामली जिले में कोराना वायरस के 17 एक्टिव मामले मौजूद हैं. सभी पीड़ितों का कोविड-19 अस्पताल झिंझाना में इलाज चल रहा है. रेड जोन में आने की वजह से यहां लॉकडाउन-2 में किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है. बावजूद इसके कुछ लोग नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहें हैं, जिससे कोरोना महामारी के फैलने की आशंका बनी हुई है. सूचना पर आज एसपी विनीत जायसवाल सादी वर्दी में बाइक पर शहर की सड़कों, गली-मोहल्लों और बाजारों का जायजा लिए. इस दौरान एसपी ने बगैर मेडिकल इमरजेंसी के सड़कों पर दुपहिया-चौपहिया वाहन चालक, मास्क लगाए बिना घरों से बाहर निकले वालों पर सख्ती की.

पास का कर रहे गलत इसेतमाल

एसपी ने ऐसे लोगों के खिलाफ वायरलेस पर मैसेज फ्लैश कर स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की. साथ ही विभिन्न इलाके में दुकानें खोलकर भीड़ जमा करने वाले व्यापारियों को भी आड़े हाथों लिया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान कई लोग ऐसे भी दिखें, जो बिना किसी कार्य के बेवजह सड़कों पर घूम रहें थे. एसपी द्वारा टोकने पर लोगों ने फौरन जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए पास दिखाए, जिस पर सभी लोगों के पास जब्त कर लिए गए.

शामली में ऐसे बहुत से लोग हैं जो लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. आज भ्रमण कर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बेवजह घूमने वाले लोगों को पकड़ा गया है. कुछ लोग बिना मॉस्क के भी मिले हैं, जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. स्थानीय पुलिस को सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.

एसपी विनीत जायसवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details