शामली: कोरोना महामारी के चलते रेड जोन में आने की वजह से शामली जिले में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी गई है. लेकिन पिछले कई दिनों से लोग बिना वजह सड़कों पर निकलते हुए लॉकडाउन को मजाक साबित करने पर आमाद हैं. इसी कड़ी में आज शामली में एसपी विनीत जायसवाल ने सादी वर्दी में बाइक पर सवार होकर लॉकडाउन का जायजा लिया. एसपी ने इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाया, साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी.
पूरा मामला
दरअसल, शामली जिले में कोराना वायरस के 17 एक्टिव मामले मौजूद हैं. सभी पीड़ितों का कोविड-19 अस्पताल झिंझाना में इलाज चल रहा है. रेड जोन में आने की वजह से यहां लॉकडाउन-2 में किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है. बावजूद इसके कुछ लोग नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहें हैं, जिससे कोरोना महामारी के फैलने की आशंका बनी हुई है. सूचना पर आज एसपी विनीत जायसवाल सादी वर्दी में बाइक पर शहर की सड़कों, गली-मोहल्लों और बाजारों का जायजा लिए. इस दौरान एसपी ने बगैर मेडिकल इमरजेंसी के सड़कों पर दुपहिया-चौपहिया वाहन चालक, मास्क लगाए बिना घरों से बाहर निकले वालों पर सख्ती की.