उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लव जेहाद: शामली के युवक ने धर्म-जाति छिपाकर कोलकता की युवती से की शादी - पहचान छुपाकर लड़की से युवक ने की शादी

यूपी के शामली में रहने वाले एक युवक ने अपनी पहचान छुपाकर बंगाल की एक लड़की से शादी कर ली. मामले का पता चलते ही आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लड़की को छोड़कर चला गया. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है.

शामली पुलिस की गाड़ी.
शामली पुलिस की गाड़ी.

By

Published : Oct 11, 2020, 2:25 PM IST

शामली: कोलकाता की रहने वाली एक युवती ने शामली के रहने वाले एक आदिल नाम के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि, आदिल ने अपना नाम राहुल बताते हुए उससे शादी की. इसके बाद आरोपी ने उसे छोड़ दिया. पीड़िता ने हरियाणा के करनाल जिले के महिला थाने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद हरियाणा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जनपद शामली पहुंची, लेकिन आरोपी आदिल उसकी गिरफ्त में नहीं आया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बंगाल के कोलकाता की रहने वाली एक युवती ने हरियाणा करनाल जिले के महिला थाने पर शामली जिले के चौसाना कस्बा निवासी आदिल नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. लड़की का आरोप है कि आदिल ने अपना नाम राहुल बताते हुए उसे प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद उसने लड़की को दिल्ली के ब्यूटी पार्लर में नौकरी दिलाने और साथ रहने का झांसा देकर धोखे से शादी भी कर ली. लड़की को जब युवक की असलियत का पता चला तो उसने आरोपी का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी लड़की के साथ बनाई गई आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसे छोड़कर चला गया. हरियाणा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

चौसाना में डाली गई दबिश, नहीं मिला आरोपी

आरोपी की तलाश में हरियाणा पुलिस ने शामली के चौसाना में दबिश डाली. लेकिन आरोपी युवक का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने चौसाना चौकी पुलिस को भी आरोपी की करतूतों के बारे में जानकारी देते हुए उसे गिरफ्तार करने में मदद मांगी है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी एक युवती की आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details