शामलीःपुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल शामली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर इंताश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 25 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है. पकड़े गए अभियुक्त की तस्करी का जाल यूपी और हरियाणा में फैला है. फिलहाल पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करके तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.
250 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
शामली पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. शामली जनपद के कैराना थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस दभेड़ी खुर्द बिजलीघर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से लगभग 250 ग्राम स्मैक बरामद हुई.