उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: सिपाही की पत्नी से चेन लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार - shamli crime news

यूपी के शामली में पुलिस ने सिपाही की पत्नी से चेन लूट की वारदात में चिन्हित किए गए एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश जारी है.

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश.
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश.

By

Published : Jul 27, 2020, 12:51 PM IST

शामली: चेन लूट की वारदात का पुलिस को चुनौती देने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि वारदात में शामिल उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में दबिश दे रही है. 25 जुलाई को शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में मंदिर जाते समय एक सिपाही की पत्नी से चेन लूट की वारदात हुई थी.

बाइक सवार बदमाश चेन लूटने के बाद महिला को धक्का देकर फरार हो गए थे. वारदात की जांच में जुटी पुलिस को बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुरा निवासी विकास और खन्नू डेरा निवासी चमन बावरिया को चिन्हित किया था. इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी.

लूटपाट में शामिल दोनों बदमाशों के साथ थाना आदर्श मंडी पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुण्डेट नहर पुल पर मुठभेड़ के बाद बदमाश विकास को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी चमन बावरिया फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि बदमाश विकास के पैर में गोली लगी है. उसके कब्जे से 10 हजार रुपये कैश, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ हरियाणा और शामली में तीन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस फरार अपराधी चमन बावरिया की तलाश में जुटी है. एसपी शामली विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना आदर्श मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश का साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. दोनों बदमाश थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में चेन लूट की वारदात में वांछित चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details