शामली:कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मंदी छाई हुई है. इससे बेरोजगारी के स्तर में भी इजाफा हुआ है. काम छूटने से परेशान लोग अपराध की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं. इसी के चलते पिछले कुछ महीनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. वहीं अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर शामली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. अभियान के तहत पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 30 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
कहां कितने गिरफ्तार हुए अपराधी
अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने जिले में विशेष अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत थाना आदर्श मंडी पुलिस ने एक शातिर चेन लुटेरे समेत दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई है. झिंझाना थाना पुलिस ने 15 हजार के इनामी समेत 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कांधला थाना पुलिस ने भी तीन साल से वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी समेत चार शातिरों को पकड़ा है. इनके अलावा कैराना पुलिस ने 6, गढ़ीपुख्ता पुलिस ने 2, थानाभवन पुलिस ने 4 और शामली कोतवाली पुलिस ने 2 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है.
इन वारदातों का हुआ खुलासा
अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने जनपद में हुई कुछ वारदातों का भी खुलासा किया है. इनमें थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में सिपाही की पत्नी से चेन लूट, कांधला थाना क्षेत्र में हैंडलूम फैक्ट्री में चोरी, झिंझाना में वाहन चोरी और चौसाना में मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात से भी पुलिस ने पर्दा उठाया है. कुछ अन्य बड़ी वारदातों में पुलिस के हाथ अभी भी खाली चल रहे हैं. इनमें कैराना में दो लड़कियों की हत्या और थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट का पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है.