उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 3, 2020, 5:56 PM IST

ETV Bharat / state

शामली: एक्शन में पुलिस, 8 दिन में दो इनामी समेत 30 शातिर गिरफ्तार

यूपी के शामली जिले में पिछले कुछ समय से अपराध काफी बढ़ गया है. ऐसे में खाकी का एक्शन मोड़ में आना लाजिमी है. शामली में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आठ दिनों में 30 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

8 दिन में पुलिस ने 30 बदमाशों को किया गिरफ्तार.
8 दिन में पुलिस ने 30 बदमाशों को किया गिरफ्तार.

शामली:कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मंदी छाई हुई है. इससे बेरोजगारी के स्तर में भी इजाफा हुआ है. काम छूटने से परेशान लोग अपराध की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं. इसी के चलते पिछले कुछ महीनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. वहीं अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर शामली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. अभियान के तहत पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 30 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

कहां कितने गिरफ्तार हुए अपराधी
अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने जिले में विशेष अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत थाना आदर्श मंडी पुलिस ने एक शातिर चेन लुटेरे समेत दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई है. झिंझाना थाना पुलिस ने 15 हजार के इनामी समेत 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कांधला थाना पुलिस ने भी तीन साल से वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी समेत चार शातिरों को पकड़ा है. इनके अलावा कैराना पुलिस ने 6, गढ़ीपुख्ता पुलिस ने 2, थानाभवन पुलिस ने 4 और शामली कोतवाली पुलिस ने 2 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है.

इन वारदातों का हुआ खुलासा
अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने जनपद में हुई कुछ वारदातों का भी खुलासा किया है. इनमें थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में सिपाही की पत्नी से चेन लूट, कांधला थाना क्षेत्र में हैंडलूम फैक्ट्री में चोरी, झिंझाना में वाहन चोरी और चौसाना में मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात से भी पुलिस ने पर्दा उठाया है. कुछ अन्य बड़ी वारदातों में पुलिस के हाथ अभी भी खाली चल रहे हैं. इनमें कैराना में दो लड़कियों की हत्या और थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट का पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है.

विशेष अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी
इनामी अपराधी- 2
नशा तस्कर- 5
गोकश- 8
गैंगेस्टर- 4
सक्रिय अपराधी- 11
कुल गिरफ्तारी- 30

विनीत जायसवाल, एसपी ने कहा कि जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत पुलिस लगातार इनामी, नशा तस्कर, गैंगेस्टर, गोकश और सक्रिय एवं वांछित अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. इसमें पुलिस को अपेक्षित सफलता भी हाथ लगी है. सभी थानाध्यक्षों को पुलिस सक्रियता बढ़ाने के साथ-साथ पेंडिंग पड़े केस को वर्कआउट करने का भी टास्क सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details