शामली:कोरोना महामारी के साथ-साथ टिड्डी दल के हमले की आशंकाओं ने जनपद के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं इसी के चलते डीएम ने किसानों को अलर्ट जारी करते हुए जिले में आपदा राहत दल का गठन कर दिया है. टिड्डी दल के हमले से फसलों को बचाने के लिए किसानों को पारंपरिक प्रयोग जैसे टीन शेड और ढोल नगाड़े बजाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
टीन व ढोल नगाड़े बजाने, पटाखे फोड़ने के निर्देश
अधिकारियों के मुताबिक करोड़ों की संख्या में टिड्डी दल झुण्ड के रूप में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाता है. इसी के चलते किसान भाइयों को इस दल से अपनी फसलों को बचाने के लिए आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव करना होगा. साथ ही अन्य बचाव राहत कार्य के लिए चिड़िया व बंदर भगाने के लिए प्रयोग होने वाले तरीकों एवं शाम को टीन व ढ़ोल नगाड़े बजाकर, पटाखे फोड़कर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास करने के निर्देश भी दिए गए हैं