उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल शामली दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, दिल्ली हिंसा के मद्देनजर ऐसी होगी सिक्योरिटी - सीएम योगी का शामली दौरा

यूपी के शामली में सीएम योगी आदित्यनाथ जनता को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए एक मार्च को पहुंच रहे हैं. दिल्ली हिंसा के मद्देनजर शामली जनपद को पहले से ही अलर्ट पर रखा गया है. सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजाम और भी पुख्ता कर दिए गए हैं.

etv bharat
सीएम योगी के शामली दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

By

Published : Feb 29, 2020, 5:22 PM IST

शामली:सीएम योगी आदित्यनाथ के शामली दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम की सुरक्षा के लिए एक एसपी समेत आठ डिप्टी एसपी, चार कंपनी पीएसी और 500 पुलिस कॉन्स्टेबल शामली पहुंच गए हैं. इसके अलावा जिले में मौजूद फोर्स को भी सीएम की जनसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है.

सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी
सीएम की एक मार्च को होने वाली जनसभा के मद्देनजर शामली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक आईपीएस स्तर के अधिकारी को शामली भेजा गया है. इसके अलावा आठ डिप्टी एसपी, चार कंपनी पीएसी और 500 पुलिस कॉन्स्टेबल भी बाहर से शामली में तैनात किए गए हैं.

डिप्टी एसपी के हाथों में होगी सुरक्षा की कमान
मुख्यमंत्री के इनर और आउटर कार्डर की सुरक्षा का नेतृत्व विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा में तैनात डिप्टी एसपी के हाथों में रहेगा. जनसभा स्थल, मंच और हेलिपैड पर भी विशेष सुरक्षा इंतजाम का खाका पुलिस अधिकारियों द्वारा तैयार कर लिया गया है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा सीएम योगी की जनसभा के लिए पास निर्गत किए जा रहे हैं. सीएम के दौरे के मद्देनजर पूरा फुटमैप तैयार कर लिया गया है. जनसभा स्थल, मंच और हेलिपैड की व्यवस्था के लिए विशेष ड्यूटी लगाई गई है. एडिशनल एसपी और डिप्टी एसपी के नेतृत्व में सारी ड्यूटियों का संचालन किया जाएगा.

कुछ स्थानों पर किया गया आंशिक डायवर्जन
उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक एसपी स्तर के अधिकारी को भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के लिए नामित किया गया है. सीएम के दौरे के मद्देनजर कुछ स्थानों पर आंशिक डायवर्जन भी किया जा रहा है. जिले को चार कंपनी पीएसी, आठ डिप्टी एसपी और लगभग 500 कॉन्स्टेबिल बाहर से मिले हैं. जनपद में भी पर्याप्त पुलिस फोर्स मौजूद है. सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:शामली: सीएम की जनसभा के लिए पुलिस ऑफिस के पास बनाया जा रहा हेलीपैड

ABOUT THE AUTHOR

...view details