उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में मिला लड़की का शव, पुलिस की बढ़ी टेंशन - शामली में मिली दूसरी लड़की का शव

यूपी के शामली में लड़कियों की लाशें मिलने का सिलसिला जारी है. 12 दिनों में यहां दूसरी लड़की लाश मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुएं में मिला युवती का शव
कुएं में मिला युवती का शव

By

Published : Mar 31, 2023, 5:04 PM IST

शामली: जिले में लड़कियों की लाशें मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. 12 दिनों के भीतर दूसरी लाश मिली है, जिसने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है. शुक्रवार को बाबरी क्षेत्र में एक कुएं से एक अज्ञात लड़की की लाश बरामद हुई है. जबकि इससे पूर्व थाना भवन इलाके के जंगलों में एक बोरे से अज्ञात लड़की की लाश बरामद हुई थी. इससे पहले भी कई शव जनपद में बरामद हो चुके हैं, जिनकी आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

दरअसल, शुक्रवार की सुबह बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बंतीखेड़ा गांव के जंगलों में किसानों ने एक कुएं के पास आवारा जानवरों का जमावड़ा देखा. किसानों ने कुएं के पास जाकर देखा तो उसके अंदर एक महिला का शव पड़ा हुआ था. मामले की सूचना थाना बाबरी पुलिस को दी गई. कुंए से शव मिलने की सूचना फैलने पर लोगों में खलबली मच गई. मौके पर आस-पास के गांवों के सैंकड़ों लोग जमा हो गए. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 20-25 साल प्रतीत हो रही है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

एसपी अभिषेक ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक यूनिट को बुलाकर जांच पड़ताल की गई है. मृतका के शरीर पर कुछ निशान है, लेकिन शव परीक्षण के बाद ही पूरे तथ्य प्रकाश में आ पाएंगे. उधर, फिलहाल प्राथमिक तौर पर हत्या के बाद शव को कुए में छिपाने का अंदेशा जताया जा रहा है.

12 दिनों में मिली दूसरी लाश:गौरतलब है कि जिले में 12 दिनों के अंदर दूसरी लाश बरामद हुई है. इससे पहले 19 मार्च को थानाभवन क्षेत्र में एक बोरे से अज्ञात लड़की की लाश बरामद हुई थी, जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़: बोरे में बंद मिला युवती का अधजला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details