उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: एसडीएम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण - एसडीएम ने स्कूलों का किया निरिक्षण

एसडीएम मणि अरोरा गुरूवार को अचानक गांव पंजीठ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचीं. यहां उन्हें कई खामियां देखने को मिलीं.

etvbharat
निरीक्षण करती एसडीएम

By

Published : Feb 6, 2020, 6:17 PM IST

शामली: एसडीएम मणि अरोरा ने कैराना में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंदगी का अंबार देखने को मिला. बालिकाओं के लिए बनाया गया भोजन भी खुले में रखा हुआ था, जिसे देख एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की.

एसडीएम ने विद्यालय के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं.
एसडीएम मणि अरोड़ा गांव पंजीठ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचीं. सबसे पहले अध्यापिकाओं और बालिकाओं की उपस्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने कक्षाओं में घूमकर बालिकों से प्रश्न करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को भी देखा. निरीक्षण के दौरान बालिकाओं का भोजन खुले में रखा पाया गया. निरीक्षण के दौरान शौचालयों में गंदगी मिली. जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.
एसडीएम, शामली मणि अरोरा ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता जानने के लिए कक्षाओं का निरीक्षण किया गया. यह स्थिति संतोषजनक नहीं, लेकिन सफाई व्यवस्था में खामियां नजर आई हैं. इनको दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अन्य खामियों को भी सही कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details