शामली: जनपद के सरकारी अस्पताल में दो डाक्टरों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. दरअसल एक मरीज ने डॉक्टर पर पांच हजार रूपए मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर ने मरीज से अभद्रता की. प्रभारी चिकित्सक ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी डॉक्टर ने उनके साथ भी हाथापाई की.
मरीज से मांगें पांच हजार रुपए
- बागपत के गांव रमाला निवासी साकेत हाथ एवं पैर में चोट लगी होने के कारण वह सीएचसी शामली आया था.
- एक्सीडेंट के कारण मरीज की उंगली में गंभीर चोटें थी, जिसके लिए वह हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष में गया था.
- मरीज का आरोप है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ ने उपचार के नाम पर उससे पांच हजार रूपए की मांग की.
- रुपये नहीं होने पर डॉक्टर ने मरीज को धक्का देकर अपने केबिन से बाहर निकाल दिया.
- मरीज की शिकायत के बाद चिकित्साधीक्षक डॉ. रमेश चंद्रा मौके पर पहुंचे, तो आरोपी चिकित्सक ने उनसे भी हाथापाई की.