शामली:संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता राकेश टिकैत (sanyukt kisan morcha leader rakesh tikait) के नेतृत्व में किसानों ने गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को डीएम कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया है. किसान देर रात तक धरना प्रदर्शन धरना स्थल पर डटे रहे. किसानों ने कहा कि गन्ना भुगतान होने तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
दरअसल, शामली जिले की तीन चीनी मिलों पर किसानों का 562 करोड़ रुपये से अधिक का गन्ना बकाया भुगतान चल रहा है. इसके चलते किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में पांच सितंबर से कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. सोमवार को राकेश टिकैत ट्रैक्टर से डीएम कार्यालय पर पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए.
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत (sanyukt kisan morcha leader rakesh tikait) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे खिलाफ 18 मामले दर्ज कर मेरा पुराना पासपोर्ट छीन लिया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें पासपोर्ट चाहिए, लेकिन सरकार उन्हें नया पासपोर्ट भी नहीं दे रही है. उन्हें लगता है कि वे भाग जाएंगे. लेकिन, सरकार कातिलों की विदेश यात्रा पर कोई रोक नहीं लगा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और आवाज उठाने वालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसके चलते हमारे सामने सिर्फ संघर्ष का रास्ता ही बचता है.