उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुआ-बबुआ पर संगीत सोम ने साधा निशाना, कहा- नेताओं का गठबंधन है, कार्यकर्ताओं का नहीं - यूपी न्यूज

शामली में भाजपा विधायक ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन दो नेताओं का गठबंधन है, कार्यकर्ताओं का गठबंधन नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन कर लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया गया है.

संगीत सोम ने गठबंधन पर साधा निशाना.

By

Published : Mar 17, 2019, 11:19 PM IST

शामली: भाजपा विधायक संगीत सोम ने गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले बुआ कहती थीं कि बबुआ भ्रष्ट है, फिर बबुआ कहता था कि बुआ भ्रष्ट है. अब इनका जो गठबंधन बना है, दो ठगों का ठगबंधन है. यह दो नेताओं का गठबंधन है, कार्यकर्ताओं का गठनबंधन नहीं.

संगीत सोम ने गठबंधन पर साधा निशाना.

संगीम सोम ने रविवार को शामली में आयोजित पार्टी के युवा सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि बुआ और बबुआ आज लाखों करोड़ों के मालिक हैं. ये सब जनता की गाढ़ी कमाई है. भाजपा विधायक संगीत सोम ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके घर का हर कोई सदस्य चुनाव लड़ने को तैयार है. चुनाव लड़ते-लड़ते अपने घर में लड़ाई कर ली. कटाक्ष करते हुए संगीत सोम ने कहा कि घर का हिस्सा तो बंटा नहीं तो ये बुआ-बबुआ का हिस्सा कैसे बंटेगा. बहुत जल्द बुआ और बबुआ में भी डंडा चलने वाला है.

मीडिया से बात करते हुए संगीत सोम ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि देश भक्ति और भ्रष्टाचार भाजपा के प्रमुख मुद्दे रहेंगे. चौकीदार को चोर बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चोर को चोर ही नजर आते हैं. देश का ईमानदार प्रधानमंत्री विपक्षियों को पच नहीं रहा है. देश के प्रधानमंत्री को विदेशों में याद किया जा रहा है और ये बदनाम करने में लगे हैं. बिना नाम लिए उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पप्पू चोर है, इसलिए उन्हें सब चोर नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details