शामली: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की जोड़ी गठबंधन के बाद से ही बीजेपी के निशाने पर है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी शामली के बीएसएम स्कूल में पहुंचे. शामली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की. शामली में अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर बेहतर कानून व्यवस्था होगी. कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
संबोधित करते समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पिछले उपचुनाव में हमने जो स्लोगन दिया था, वहीं हमारा मुख्य केंद्र बिंदु रहेगा. वेस्ट यूपी में 'गन्ना जीतेगा-जिन्ना हारेगा'. इस बजट में मनरेगा के काम को भी कम कर दिया गया. अब मजदूरों को सिर्फ 44 दिन का काम मिलेगा. बजट में नौजवानों के लिए कोई घोषणा नहीं की गई. बजट आधा कर दिया गया. डबल इंजन की मार किसानों और नौजवानों पर पड़ रही है.अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव भाईचारा बनाम बीजेपी का है. सरकार इस बजट को अमृत बजट बता रही है, लेकिन क्या उनके पिछले बजट जहर थे? सरकार ने बजट में हीरे और चप्पल-जूते सस्ते किए हैं. बीजेपी निगेटिव पॉलीटिक्स कर रही है. बिजली का बिल देखकर करंट लगता है. सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. जब से हमें गठबंधन के लोगों का समर्थन मिला है, तब से मुख्यमंत्री के चेहरे के तोते उड़ गए हैं. किसानों पर जीप चढ़ाने वाले कानून व्यवस्था की बात करते हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड के एक हजार गांव खाली हैं. यहां से हुए पलायन पर आयोग भी बनाया गया. क्या बीजेपी सरकार लाखों लोगों के पलायन की जिम्मेदारी लेगी? उन्होंने कहा कि जो लोग पलायन की बातें करते हैं, उनका राजनैतिक पलायन होने जा रहा है. आने वाले समय में हम खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ब्लॉक स्तर से नीचे भी खेल प्रतियोगिताएं कराएंगे.
ये भी पढ़ें- टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी
अखिलेश ने कहा कि शराब के गैर कानूनी काम में बीजेपी के लोग शामिल हैं. यूपी के सीएम और डिप्टी सीएम पर बड़े पैमाने पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. यदि सरकार बनने पर कोई शिकायत करेगा, तो उस पर भी विचार किया जाएगा. कैराना से लखनऊ तक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा. इस सरकार के जाने के बाद जितने एक्सप्रेस वे अधूरे रह जाएगें, उनका निर्माण भी हमें ही करना है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने शामली में रोड शो भी निकाला. इस दौरान शामली जिले की तीनों विधानसभा पर चुनाव लड़ रहे गठबंधन प्रत्याशी मौजूद थे. रोड शो में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, बाइक और गाडियां होने के कारण शामली शहर में जाम लग गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप