उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुलिस से उलझे सपा विधायक, लगाए गंभीर आरोप

यूपी के शामली में गुरुवार को सपा विधायक नाहिद हसन कैराना कोतवाली में पहुंचकर पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े. विधायक ने पुलिस पर शिकायतकर्ताओं को ही थाने पर बैठाने और पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा.

etv bharat
सपा विधायक.

By

Published : Oct 29, 2020, 5:17 PM IST

शामली:सपा विधायक नाहिद हसन गुरुवार को कैराना कोतवाली पहुंचे और पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े. विधायक ने पुलिस पर शिकायतकर्ताओं को ही थाने पर बैठाने और पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान विधायक और कोतवाली इंचार्ज के बीच नोकझोंक भी हुई. यह पूरा मामला वहां लगे कैमरे में कैद हो गया है.

पुलिसकर्मियों से उलझे सपा विधायक.

क्या है पूरा मामला
सपा विधायक नाहिद हसन की पुलिस के साथ नोकझोंक की यह घटना गुरुवार दोपहर की है. दोपहर के समय अचानक विधायक अपने कई समर्थकों और कुछ फरियादियों के साथ कैराना थाने पहुंच गए. इस दौरान न तो विधायक ने मास्क लगा रखा था और न ही समर्थकों ने. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भीड़ को रोका तो गर्माहट बढ़ गई. नाराज हुए विधायक ने पुलिस पर आरोपियों के साथ-साथ थाने पर शिकायत लेकर पहुंचने वाले फरियादियों के भी उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

थानाध्यक्ष के साथ हुई नोकझोंक
विधायक नाहिद हसन की कैराना थाना प्रभारी प्रेमवीर राणा के साथ नोकझोंक हुई. इस दौरान विधायक पुलिस पर लगातार आरोपों की बौछार कर रहे थे. वहीं कोतवाल भी उन्हें लहजे में बात करने की हिदायत देते दिखे. इसी बीच मौके पर पहुंचे सीओ जितेंद्र सिंह ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत किया. सीओ ने विधायक के आरोपों से संबंधित मामलों पर जांच-पड़ताल सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक नाहिद हसन अपने समर्थकों के साथ कोतवाली से निकल गए.

विधायक बोले, पुलिस लगाती है बोली
सपा विधायक नाहिद हसन ने बताया कि कैराना में पुलिस का रवैया सही नहीं चल रहा है. यदि पुलिस मुजरिमों के साथ-साथ शिकायकर्ताओं को भी जेल भेजेगी या घंटों तक उन्हें थाने पर बैठाकर छोड़ने के लिए बोली लगाएगी तो इंसाफ कैसे मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details