शामली: जिले में रेलवे सुरक्षा बल के अफसरों ने कोरोना पॉजिटिव जवान के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन किए गए 13 सिपाहियों को सिर्फ तीन दिन क्वारंटाइन किया और इसके बाद उनको घर भेज दिया. इस मामले में सीएमओ ने नोटिस भेजकर आरपीएफ से जवाब तलब किया है.
13 पुलिसकर्मियों को तीन दिनों में भेज दिया घर पढ़ें पूरा मामला
शामली जिले के खोड़समां गांव का एक युवक आठ साल पहले आरपीएफ में भर्ती हुआ था. आरपीएफ का यह जवान 20 मार्च को 15 दिन की छुट्टी पर गांव लौटा था. इसके बाद कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी. विभागीय आदेशों के चलते जवान ने चार अप्रैल को शामली आरपीएफ थाने पर आमद दर्ज कराई थी. इसके बाद कई दिनों तक थाने पर ही तैनात रहने के बाद इस जवान को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई में हुए टेस्ट में इस जवान के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी. शामली से चेन्नई गए जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में खलबली मच गई थी.
13 सिपाही किए गए थे क्वारंटाइन
आरपीएफ जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना पर अधिकारियों ने उसके गांव में डॉक्टरों की टीम भेजकर आठ परिजनों को क्वारंटाइन करा दिया था. इसके अलावा डॉक्टरों की एक टीम शामली के आरपीएफ थाने पर भी भेजी गई थी, जहां पर इस जवान के संपर्क में आए 13 पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लेते हुए उन्हें भी क्वारंटाइन कर दिया गया था. क्वारंटाइन किए गए 13 पुलिसकर्मियों को आरपीएफ अधिकारियों ने तीन दिनों में ही क्वारंटाइन सेंटर से घर भेज दिया.
सीएमओ ने भेजा नोटिस
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार क्वारंटाइन किए गए 13 जवानों की पहली टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद ही आरपीएफ अफसरों ने इन्हें क्वारंटाइन सेंटर से हटा दिया. शामली डीएम जसजीत कौर की मानें तो ऐसा करना सही नहीं है. फिलहाल डीएम ने इस पूरे मामले को गंभीरता से ले लिया है. इसके चलते सीएमओ शामली संजय भटनागर ने आरपीएफ को नोटिस भेजकर मामले में जवाब मांगा है.
हमारे जनपद का एक आरपीएफ जवान चेन्नई जाने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जवान के संपर्क में आने वाले सिपाहियों की सैंपलिंग कराई गई थी. ऐसी जानकारी मिल रही है कि आरपीएफ अफसरों ने पहली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जवान के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को घर भेज दिया. नियमानुसार 14 दिन क्वारांटाइन किया जाना था. इस मामले में सीएमओ ने आरपीएफ को नोटिस भेजा है. नोटिस का जवाब मांगा गया है कि क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों को किन कारणों से छोड़ा गया था.
-जसजीत कौर, डीएम, शामली