शामली: जिले का रहने वाला आरपीएफ का एक जवान चेन्नई में कोराना पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी रवानगी हाल ही में शामली के आरपीएफ थाने से चेन्नई हुई थी. सूचना मिलने के बाद डॉक्टर्स, जवान के गांव पहुंचकर उसके सभी परिजनों को क्वारंटाइन किया है. इसी के साथ स्थानीय आरपीएफ थाने में तैनात दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं.
चेन्नई में कोरोना पॉजिटिव निकला आरपीएफ जवान, शामली जिले में मची खलबली - कोरोना वायरस महामारी
चेन्नई में आरपीएफ जवान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही शामली जिले में हड़कंप मच गया. शामली जिले का रहने वाला आरपीएफ जवान ड्यूटी ज्वाइनिंग के समय हुए टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उसके गृह जनपद में खलबली मच गई.
कोरोना पॉजिटिव जवान हाल ही में शामली के रेलवे सुरक्षा बल थाने से चेन्नई ड्यूटी पर गया था. जिले के खोड़समा गांव का यह जवान आठ साल पहले आरपीएफ में भर्ती हुआ था. जो 20 मार्च को 15 दिन की छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था. इसी दौरान लॉकडाउन के कारण यह विभागीय आदेशों के चलते चार अप्रैल को शामली आरपीएफ थाने पर आमद दर्ज कराई थी. इसके बाद कई दिनों तक थाने पर ही तैनात रहने के बाद इसे चेन्नई के लिए रवाना कर दिया गया.
जवान के आठ परिजनों को किया गया क्वारंटाइन-
जवान के पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने गुरूवार को गांव में डॉक्टरों की टीम भेजकर सभी परिजनों को क्वारंटाइन करवाया. इसके अलावा डॉक्टरों की एक टीम शामली के आरपीएफ थाने पर भी भेजी गई, जहां पर इस जवान के संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों का भी सैंपल लिया गया. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद, थाने पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों में भी खलबली मची हुई है.
एक आरपीएफ का कांस्टेबल शामली जिले में पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर आए हुए थे. यह चेन्नई में ज्वाइनिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जवान की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू करा दी गई है. उनके परिजनों और आरपीएफ से जुड़ी टीम जो शामली जिले में तैनात थी. सभी को क्वारंटीन कर लिया गया है. जिनके सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.
-जसजीत कौर, डीएम