उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पेट्रोल पंप पर लूट, मैनेजर पर फायरिंग कर भागे बदमाश - शामली पुलिस

यूपी के शामली में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने एक सेल्समैन की कनपटी पर पिस्टल लगाकर पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश पेट्रोल पंप के मैनेजर से करीब 1.75 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

etv bharat
दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने लूटा पेट्रोल पंप

By

Published : Jul 10, 2020, 7:19 PM IST

शामली: लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी से अपराधों में भी वृद्धि होती नजर आ रही है. जिले में पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शामली में तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर के एक पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. शातिर बदमाश लूटपाट के बाद पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए.

कैसे लूटा गया पेट्रोल पंप
शामली शहर के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की दोपहर लूट की वारदात सामने आई. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाश सीडी-100 बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. तीनों नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन गौरव से बाइक में 105 रुपये का पेट्रोल डलवाया, लेकिन रुपये मांगने पर एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर सेल्समैन गौरव की कनपटी पर रख दी. इसके बाद दो अन्य बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर पेट्रोल पंप के अन्य सेल्समैन को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाश पंप के मैनेजर राहुल के पास पहुंचे, जहां बदमाशों ने उससे 1.75 लाख रुपए लूट लिए.

डीवीआर साथ ले गए बदमाश
पेट्रोल पंप के मैनेजर राहुल ने पुलिस को बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली भी चलाई, लेकिन गोली उसके बगल से होकर निकल गई. मैनेजर ने बताया कि बदमाश लूटपाट की वारदात के बाद पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर लेकर शामली की ओर चले गए. इसके बाद मैनेजर ने पेट्रोल पंप के मालिक श्रीपाल गोयल को वारदात की जानकारी दी. पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े हुई लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. सीओ सिटी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वारदात के समय पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी कर्मचारियों के बयान दर्ज किए. कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों की बाइक पर कोई नंबर लिखा हुआ नहीं था.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट की वारदात प्रकाश में आई है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बयानों के आधार पर कई टीमों को अपराधियों की पड़ताल में लगा दिया गया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details