शामली: लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी से अपराधों में भी वृद्धि होती नजर आ रही है. जिले में पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शामली में तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर के एक पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. शातिर बदमाश लूटपाट के बाद पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए.
कैसे लूटा गया पेट्रोल पंप
शामली शहर के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की दोपहर लूट की वारदात सामने आई. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के अनुसार तीन नकाबपोश बदमाश सीडी-100 बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. तीनों नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन गौरव से बाइक में 105 रुपये का पेट्रोल डलवाया, लेकिन रुपये मांगने पर एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर सेल्समैन गौरव की कनपटी पर रख दी. इसके बाद दो अन्य बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर पेट्रोल पंप के अन्य सेल्समैन को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाश पंप के मैनेजर राहुल के पास पहुंचे, जहां बदमाशों ने उससे 1.75 लाख रुपए लूट लिए.