शामली: जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी से कनपटी पर तमंचा लगाकर बदमाशों ने तीन लाख रुपये की नकदी लूट की वारदात सामने आई है. विरोध पर व्यापारी से मारपीट भी की गई. वारदात के बाद आनन-फानन में आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की लेकिन, कोई सुराग नहीं लग सका. फिलहाल, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तीन टीमों को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है.
दरअसल, जनपद के वारदात झिंझाना थाना क्षेत्र की है. यहां चौसाना के गंगोह बस स्टैंड पर हरिओम किराना की दुकान करता है. व्यापारी अपनी दुकान बंद करने के बाद देर शाम बाइक से अपने गांव पठानपुरा लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को रुकवा लिया. आरोप है कि व्यापारी की कनपटी पर तमंचा लगाकर आतंकित करते हुए तीन लाख रुपये से भरा बैग लूट किया. विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के साथ में मारपीट भी की. नवारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया.