शामलीःजनपद के कांधला थाना (Kandhla Police Station) क्षेत्र में बंधन बैंक कर्मचारी (bandhan bank employee) से हुई लूट के मामले में पुलिस ने लूट का खुलासा कर दिया. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम और अन्य सामान भी बरामद किया है.
बता दें कि कांधला थाना क्षेत्र बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट के पद पर प्रशांत कार्यरत हैं. बीते तीन अक्टूबर को गांव मलकपुर के निकट एजेंट प्रशांत से 45,845 रुपयों से भरा बैग अज्ञात बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट ली. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. एसपी अभिषेक ने पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाते हुए जल्द ही वारदात के खुलासे के निर्देश दिए थे. सर्विलांस के माध्यम से पुलिस और एसओजी टीम के हाथ अहम सुराग लगे. जिसके बाद टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कांधला देहात के जंगल में गन्ने के खेत से लूटी गई रकम में से 42,085 रुपये, टेबलेट, बैग व बैंक संबंधी कागजात आदि बरामद किया है. आरोपी की पहचान अफसर निवासी गांव तितरवाड़ा थाना कैराना के रूप में हुई.