उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: धारा 144 की उड़ी धज्जियां, BJP जिलाध्यक्ष के स्वागत में निकला रोड शो - रोड शो धारा 144 होने के बाद भी

उत्तर प्रदेश के शामली में बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष द्वारा धारा 144 का उल्लंघन साफ तौर पर देखने को मिला. जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर के स्वागत में रोड शो निकाला गया. वहीं बीजेपी के पदाधिकारी इसे जनता का उत्साह करार देते नजर आए.

etv bharat
सतेंद्र तोमर को बनाया गया शामली जिले का बीजेपी जिलाध्यक्ष.

By

Published : Dec 31, 2019, 10:09 AM IST

शामली:जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत में रोड शो निकाला गया. बीजेपी पदाधिकारी इसे जनता का उत्साह करार देते नजर आए. पार्टी आलाकमान द्वारा सतेंद्र तोमर को शामली का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर के शामली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन भी साफ तौर पर सड़कों पर दिखाई दिया.

सतेंद्र तोमर को बनाया गया शामली जिले का बीजेपी जिलाध्यक्ष.
  • जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद सतेंद्र तोमर शामली पहुंचे थे.
  • मेरठ-करनाल हाईवे के लिसाढ़ गेट से उनका स्वागत शुरू हुआ.
  • शहर तक पहुंचते-पहुंचते उनके काफिले ने जुलूस की शक्ल ले ली.
  • जिलाध्यक्ष रोड शो की भांति खुली गाड़ी में विधायक संग खड़े थे.
  • विभिन्न स्थानों पर फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत हुआ.
  • इस दौरान सड़कों पर धारा 144 का उल्लंघन भी देखने को मिला.
  • बीजेपी के रोड शो के चलते सड़कें जाम से भी गहराती नजर आईं.

स्वागत का कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर तय था. हमने किसी को नहीं बुलाया था. कार्यकर्ता स्वयं उत्साह में आए हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर रोक कर स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को धारा 144 के बारे में भी समझाया गया.
-सतेंद्र तोमर, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

इसे भी पढ़ें- यूपी परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए जारी की 'दामिनी कॉलिंग एवं व्हाट्सएप सेवा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details