शामली:जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत में रोड शो निकाला गया. बीजेपी पदाधिकारी इसे जनता का उत्साह करार देते नजर आए. पार्टी आलाकमान द्वारा सतेंद्र तोमर को शामली का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर के शामली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन भी साफ तौर पर सड़कों पर दिखाई दिया.
- जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद सतेंद्र तोमर शामली पहुंचे थे.
- मेरठ-करनाल हाईवे के लिसाढ़ गेट से उनका स्वागत शुरू हुआ.
- शहर तक पहुंचते-पहुंचते उनके काफिले ने जुलूस की शक्ल ले ली.
- जिलाध्यक्ष रोड शो की भांति खुली गाड़ी में विधायक संग खड़े थे.
- विभिन्न स्थानों पर फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत हुआ.
- इस दौरान सड़कों पर धारा 144 का उल्लंघन भी देखने को मिला.
- बीजेपी के रोड शो के चलते सड़कें जाम से भी गहराती नजर आईं.