शामली: पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को फिर से तलाशने का काम कर रही है. किसानों और आम लोगों मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) ने वेस्ट यूपी में बीजेपी (BJP) को सीधी टक्कर देने की ठानी है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 7 नवंबर को बीजेपी का गढ़ समझे जाने वाली थानाभवन विधानसभा में रैली करने आ रहे हैं.
जानकारी देते रालोद नेता प्रसन्न चौधरी शामली जिले की थानाभवन विधानसभा को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. यहां से भाजपा के फायर ब्रांड नेता सुरेश राणा विधायक की कुर्सी पर काबिज है. सुरेश राणा की काबलियत को समझते और परखते हुए बीजेपी ने उन्हें यूपी का गन्ना मंत्री बनाने के साथ ही योगी कैबिनेट में भी शामिल किया है. ऐसे में रालोद के लिए थानाभवन की रैली बेहद खास समझी जा रही है. इस रैली के जरिए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी सीधे बीजेपी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश करेंगे.
7 नवंबर को थानाभवन में होने वाली जयंत चौधरी की परिवर्तन संदेश रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेता करीब एक महीने पहले से ही तैयारियों और प्रचार में जुटे हैं. वो गांवों में जाकर लोगों से रैली में पहुंचने का अनुरोध कर रहे हैं. हाल ही में बीजेपी छोड़कर रालोद में शामिल होने वाले क्षेत्रीय रालोद नेता प्रसन्न चौधरी ने बताया कि रैली में जनसैलाब उमड़ेगा और थानाभवन के अंदर इतिहास रचा जाएगा.
उन्होंने कहा कि थानाभवन में भाजपा के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. गन्ना मंत्री थानाभवन मिल का ही पेमेंट भी नहीं करा पाए हैं. लोगों में महंगाई को लेकर भी नाराजगी है. किसान मजदूरों को यदि कोई पीड़ा होती है, तो उसका दर्द जयंत चौधरी को होता है. किसान और मजदूरों के लोकप्रिय नेता की शक्ति बढ़ाने के लिए रैली में जनसैलाब उमड़ेगा.
ये भी पढ़ें- लहर से बेअसर रहे इन सीटों पर हुई थी भाजपा की शर्मनाक पराजय, प्रत्याशी नहीं बचा सके थे जमानत
2022 चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. किसान आंदोलन और गन्ना भुगतान जैसे मुद्दे गर्म होने की वजह से इस बार रालोद के लिए यह चुनाव बेहद ही खास होने वाला है. थानाभवन विधानसभा को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इसी वजह से रैली को सफल बनाने के लिए रालोद नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.