उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में माहौल बिगाड़ने की साजिश, खेत से बरामद हुआ संदिग्ध मांस

यूपी के शामली में किसान के खेत पर भारी मात्रा में संदिग्ध मांस पड़ा मिला. इस बात की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के लोगों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

etv bharat
खेत से बरामद हुआ संदिग्ध मांस.

By

Published : Feb 11, 2020, 5:23 AM IST

शामली:जिले के कुड़ाना गांव में एक खेत से भारी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद हुआ. सूचना पर हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए. इसी बीच पुलिस अधिकारी भी फौरन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए संदिग्ध मांस की सैंपलिंग कराई.

खेत से बरामद हुआ संदिग्ध मांस.

क्या है पूरा मामला

  • शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना में किसानों ने एक खेत में भारी मात्रा में संदिग्ध मांस पड़ा देखा गया.
  • सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र होकर आक्रोशित हो गए.
  • हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.
  • मामले की भनक लगने पर सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
  • सीओ ने आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया.
  • संदिग्ध मांस की सैंपलिंग कराने के बाद उसे जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे में दफना दिया गया.
  • मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-शामली: हाईवे पर टक्कर के बाद पलटी वैन, छह महिलाएं गंभीर

थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुड़ाना के जंगलों में एक खेत पर संदिग्ध पशु मांस मिला है. पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपलिंग करा दी गई है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना में पुलिस को कोई चश्मदीद भी नहीं मिला है.
-जितेंद्र सिंह, सीओ सिटी, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details