उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुलिस ने किया सरकारी राशन की कालाबाजारी का खुलासा, दो गिरफ्तार - शामली में राशन की कालाबाजारी

शामली जिले में सोमवार को पुलिस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 29 कुंतल चावल लदा एक पिकअप बरामद किया है. वहीं इस दौरान तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 18, 2020, 6:54 PM IST

शामलीःकांधला थाना पुलिस ने सोमवार को छोटी नहर पर चेकिंग के दौरान पिकअप से जा रहे 29 कुंतल चावल को बरामद किया. पूछताछ में पिकअप सवार खाद्यान्न से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा सके. पुलिस ने गाड़ी और चावल को जब्त करते हुए बलवा निवासी दो आरोपी नौशाद और जानिब को गिरफ्तार किया है.

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी से बरामद हुए राशन की आपूर्ति विभाग को सूचना दी गई थी. जांच पड़ताल में पता चला है कि बरामद किया गया सरकारी राशन का चावल गांव चढ़ाव निवासी राजेंद्र द्वारा पिकअप में भरकर कालाबाजारी के लिए भेजा गया था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कांधला थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details