शामलीःकांधला थाना पुलिस ने सोमवार को छोटी नहर पर चेकिंग के दौरान पिकअप से जा रहे 29 कुंतल चावल को बरामद किया. पूछताछ में पिकअप सवार खाद्यान्न से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा सके. पुलिस ने गाड़ी और चावल को जब्त करते हुए बलवा निवासी दो आरोपी नौशाद और जानिब को गिरफ्तार किया है.
शामली: पुलिस ने किया सरकारी राशन की कालाबाजारी का खुलासा, दो गिरफ्तार
शामली जिले में सोमवार को पुलिस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 29 कुंतल चावल लदा एक पिकअप बरामद किया है. वहीं इस दौरान तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी से बरामद हुए राशन की आपूर्ति विभाग को सूचना दी गई थी. जांच पड़ताल में पता चला है कि बरामद किया गया सरकारी राशन का चावल गांव चढ़ाव निवासी राजेंद्र द्वारा पिकअप में भरकर कालाबाजारी के लिए भेजा गया था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कांधला थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.