शामली:जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज के बाद राष्ट्रीय लोकदल में उबाल देखने को मिल रहा है. जिल में रालोद कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे को जाम कर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते कार्यकर्ताओं ने हाईवे के किनारे बैठकर प्रदर्शन किया.
शामली: जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज का विरोध, धरने पर बैठे रालोद कार्यकर्ता
यूपी के हाथरस जिले में जयंत चौधरी और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से शामली में रालोद कार्यकर्ता आक्रोशित दिखे. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के किनारे धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हाथरस डीएम, एडीएम और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
कांधला में हाईवे किनारे किया प्रदर्शन
रालोद कार्यकर्ताओं ने जिले के कांधला कस्बे में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के किनारे बैठकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से हाथरस में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध किया गया. हालांकि इससे पूर्व रालोद कार्यकर्ताओं ने हाईवे को जाम कर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को हाईवे बाधित नहीं करने दिया. इसके बाद कार्यकर्ता कांधला बस स्टैंड पर हाईवे किनारे धरने पर बैठ गए.
सीओ को सौंपा ज्ञापन
धरना प्रदर्शन के बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने सीओ कैराना जितेंद्र कुमार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में हाथरस के डीएम, एडीएम और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. रालोद कार्यकर्ताओं ने बताया कि जयंती चौधरी नियमों का पालन करते हुए अनुमति के साथ हाथरस पीड़िता के परिजनों का दुख-दर्द बांटने के लिए जा रहे थे, लेकिन अचानक पुलिस द्वारा उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया.