शामलीः दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम शनिवार को जनपद पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि गुजरात की तरह विपक्षी पार्टियों पर दबाव का मॉडल लागू करने वाली भाजपा की योगी सरकार यूपी में फेल हो गई है. स्कूल और अस्पताल खस्ताहालत में हैं. जनता महंगाई से चिल्ला रही है. गौतम ने कहा कि अब आप दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़कर 2022 में अपनी सरकार बनाएगी.
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भाजपा पर साधा निशाना. मीडिया से रूबरू हुए कैबिनेट मंत्री
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम शनिवार को शामली में पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को पार्टी की गाइडलाइन और तैयारियों से अवगत कराया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव पहुंचकर आप की नीतियों और दिल्ली में पार्टी के विकास के मॉडल का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया. कैबिनेट मंत्री गौतम ने मीडिया को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
जाति और धर्म के नाम पर बांटे जा रहे लोग
दिल्ली सरकार के कैनिबेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि आज यूपी की जनता में दहशत का माहौल है. प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की सरकार न होकर सिर्फ एक जाति विशेष की सरकार बनकर रह गई है. अपराधी जाति पूछकर सरेआम हत्याएं कर रहे हैं. जनता महंगाई से परेशान है, लेकिन यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी जिला पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाकर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अपनी जीत का आगाज करेगी.
यूपी में गुजरात नहीं, दिल्ली का मॉडल होगा लागू
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि योगी सरकार ने यूपी में गुजरात का मॉडल लागू किया है. उन्होंने कहा कि जैसे गुजरात में विपक्ष को दबाने का काम किया गया था, वैसे ही अब यूपी में हो रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में स्कूलों और अस्पतालों की हालत बेकार है, जिसके चलते लोग दिल्ली का रुख करते हैं. बिजली की दरें भी लगातार बढ़ रही है. इस दौरान दिल्ली मुस्तफाबाद से विधायक हाजी युनुस, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पहलवान, इस्लाम, शकील मलिक आदि मौजूद रहे.