शामली: चौक बाजार में किलागेट पुलिस चौकी के सामने पिछले काफी समय से चौधरी क्लीनिक का संचालन हो रहा था. क्लीनिक में इलाज कराने वाले मरीजों की शिकायतें भी अधिकारियों के कानों तक पहुंच रही थी. इसी के चलते एसडीएम कैराना के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को इस क्लीनिक पर छापेमारी की. इस दौरान पाया गया कि क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन दूसरे व्यक्ति के नाम पर था. क्लीनिक को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.
क्या है मामला
- पूरा मामला कैराना कस्बे में अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक का है.
- एसडीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को छापा मारा.
- छापेमारी के बाद पता चला कि क्लीनिक किसी दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड है.
- क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन डॉक्टर मनोज के नाम से है.
- क्लीनिक का संचालन कैसल अली के नाम से किया जा रहा था.
- छापेमारी की सूचना पाने के बाद से संचालक कैसल अली फरार है.