शामलीः जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए पहुंचे एसीएमओ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. उनके साथ धक्कामुक्की और अभद्रता भी की गई. पुलिस ने एसीएमओ की तहरीर पर दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए पहुंचे एसीएमओ के साथ कथित डॉक्टरों ने सरेबाजार दौड़ाते हुए अभद्रता करने का मामला सामने आया है. एसीएमओ का आरोप है कि सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए उनके साथ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी दी गई.
ये है पूरा मामला
शामली के अपर मुख्य चिकित्सक डॉक्टर सुशील कुमार झोलाछाप चिकित्सकों की जांच के लिए टीम के साथ थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने जलालाबाद मेन मार्केट में क्लीनिक चलाने वाले दो झोलाछाप चिकित्सकों नरेश शर्मा और जितेंद्र निर्वाल के क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए उनके पंजीकरण, चिकित्सकीय डिग्री और अन्य अभिलेख जांच के लिए मांगे. आरोप है कि कथित डॉक्टरों ने अभद्रता करते हुए एसीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बाजार में दौड़ा दिया. एसीएमओ के साथ गाली-गलौच, अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. बाजार में मौजूद लोगों ने पूरे मामले की वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.