उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: सीने पर गुदवाया SUPPORT NRC, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन - नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के शामली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक युवक ने सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. युवक ने अपने सीने पर WE SUPPORT NRC भी गुदवाया हुआ था. उसने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में जो प्रदर्शन हो रहे हैं, उसके चलते जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
सीएए के समर्थन में प्रदर्शन करता युवक.

By

Published : Feb 12, 2020, 1:12 AM IST

शामली: जिले के कांधला कस्बे में एक युवक ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. युवक ने अपने सीने पर SUPPORT NRC भी गुदवा रखा था. उसने बताया कि वह इस कानून के समर्थन में दिल्ली के शाहीन बाग में भी गया था, जहां पर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

सीएए के समर्थन में प्रदर्शन करता युवक.
क्या है पूरा मामला
  • मंगलवार को जिले के कांधला कस्बे में विजय नाम के युवक ने सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.
  • भारसी गांव के रहने वाले युवक ने अपने सीने पर WE SUPPORT NRC भी गुदवा रखा था.
  • सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, इसके बाद भी युवक ने प्रदर्शन जारी रखा.
  • पुलिस ने बाद में युवक को समझा-बुझाकर शांत करते हुए कपड़े पहनाए.
  • युवक ने बताया कि सीएए को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शन से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
  • विजय ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून देशहित में हैं. इसके लिए सभी नागरिकों को इसका समर्थन करना चाहिए.

शाहीन बाग भी गया था विजय
अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने वाले युवक विजय ने बताया कि वह नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को समझाने के लिए दिल्ली के शाहीन बाग भी गया था, लेकिन वहां पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वापस लौटने पर उसने लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने का रास्ता चुना. युवक ने बताया कि सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के चलते सड़कें घिरने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details