शामली: जिले के कांधला कस्बे में एक युवक ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. युवक ने अपने सीने पर SUPPORT NRC भी गुदवा रखा था. उसने बताया कि वह इस कानून के समर्थन में दिल्ली के शाहीन बाग में भी गया था, जहां पर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
- मंगलवार को जिले के कांधला कस्बे में विजय नाम के युवक ने सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.
- भारसी गांव के रहने वाले युवक ने अपने सीने पर WE SUPPORT NRC भी गुदवा रखा था.
- सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, इसके बाद भी युवक ने प्रदर्शन जारी रखा.
- पुलिस ने बाद में युवक को समझा-बुझाकर शांत करते हुए कपड़े पहनाए.
- युवक ने बताया कि सीएए को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शन से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
- विजय ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून देशहित में हैं. इसके लिए सभी नागरिकों को इसका समर्थन करना चाहिए.