उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी 1 मार्च को पहुंचेंगे शामली, देंगे 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात - shamli

शामली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को आलाधिकारियों ने शामली पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की.

etvbharat
तैयारियों का जायजा लेते सहारनपुर मंडल आयुक्त

By

Published : Feb 27, 2020, 8:15 PM IST

शामली:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मार्च को शामली आएंगे. यहां वह जनता को 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम के दौरे के मद्देनजर जिले के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में आलाधिकारियों ने गुरुवार को शामली पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की.

सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू.

दरअसल 1 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम शामली जिले में प्रस्तावित है. इसके लिए अधिकारियों ने युद्धस्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सीएम शामली में पुलिस लाइन के शिलान्यास समेत 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

सहारनपुर मंडलायुक्त संजय सिंह ने बताया कि 1 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन का शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके अलावा पूर्ण हो चुकी शासकीय विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण कर सकते हैं. 270 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: यहां बस में चलती हैं कक्षाएं, एक साथ पढ़ते हैं बुजुर्ग और बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details