शामली:जनपद मे एक शख्स ने घर में घुसकर प्रधान और उसके भाई पर चाकू से हमला बोल दिया. हमले में प्रधान के भाई की मौत हो गई, जबकि प्रधान के भाई का उपचार चल रहा है. पुलिस फरार हमलावर की तलाश में जुट गई है.
- घटना ग्राम पंचायत पटनीपरतापुर के मजरे अलाउद्दीनपुर की है.
- मंगलवार की रात प्रधान इतवारी और उसके भाई भरत के साथ गांव का मिथुन नाम का शख्स उनके साथ गाली-गलौज करने लगा.
- प्रधान ने इसका विरोध किया तो मिथुन ने दोनों पर चाकू से वार कर दिया.
- पेट में चाकू लगने से प्रधान के भाई भरत की मौत हो गई, जबकि प्रधान इतवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.