शामली:प्रदेश सरकार ने अदालतों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में गाइड लाइन जारी की है. इसी के तहत मंगलवार को अग्निशमन विभाग की ओर से जिला न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने दिया.
यह भी पढ़ें: डंके की चोट पर बोले शाह, नागरिकता कानून नहीं होगा वापस
डॉग स्क्वायड ने परखी सुरक्षा
अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षण के बाद कोर्ट परिसर में डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. टीम ने स्थानीय पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ में कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई.