उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुलिसकर्मियों को दिया गया आग बुझाने का प्रशिक्षण - शामली अग्निशमन विभाग

उत्तर प्रदेश के शामली में जिला न्यायालय की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवानों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के तहत यंत्र, पानी और रेत से आग बुझाने के तरीके बताए गए.

etv bharat
अग्निशमन विभाग ने पुलिसकर्मियों को दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण.

By

Published : Jan 21, 2020, 8:17 PM IST

शामली:प्रदेश सरकार ने अदालतों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में गाइड लाइन जारी की है. इसी के तहत मंगलवार को अग्निशमन विभाग की ओर से जिला न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने दिया.

अग्निशमन विभाग ने पुलिसकर्मियों को दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण.
अग्निशमन अधिकारी ने दिए टिप्स
अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि साधारण तरीके से आग चार प्रकार से लगती है. ज्वलनशील पदार्थ जैसे कागज, गत्ता, कपड़ा, प्लास्टिक, लेदर से आग लगने पर उसे बुझाने का उचित माध्यम पानी है. लिक्विड ज्वलनशील की आग पर मिट्टी से काबू पाया जा सकता है. गैस सिलेंडर में आग लगने पर बोरे को पानी में भिगोकर उसे बुझाएं.

यह भी पढ़ें: डंके की चोट पर बोले शाह, नागरिकता कानून नहीं होगा वापस
डॉग स्क्वायड ने परखी सुरक्षा
अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षण के बाद कोर्ट परिसर में डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. टीम ने स्थानीय पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ में कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details